गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fatima Sana Shaikh was nervous about playing the role of Indira Gandhi in Sam Bahadur
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (16:00 IST)

'सैम बहादुर' में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थीं फातिमा सना शेख

'सैम बहादुर' में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थीं फातिमा सना शेख | Fatima Sana Shaikh was nervous about playing the role of Indira Gandhi in Sam Bahadur
Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैंयार है। हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और इंडियन आर्मी के शौर्य को समर्पित है। फिल्म में विक्की टाइटलर किरदार में नजर आएंगे। 
 
वहीं इस फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फातिमा सना शेख ने कहा, जब मुझे इंदिरा गांधी का रोल मिला तो मैं नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कर भी पाऊंगी या नहीं। इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व मेरे लिए बहुत बड़ा था। 
 
फातिमा ने कहा, जब मैंने मेघना को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा रखो। मुझे खुद पर भरोसा नहीं था, लेकिन उन्होंने किया। उन्होंने इंदिरा गांधी से जुड़ी सारी शोध सामग्री मुझे दे दी। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का लुक लेने के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे चेहरे की स्वाभाविक चीजों को ही आवश्यकतानुसार ढाला है।
 
फिल्म 'सैम बहादुर' को आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं। सैम बहादुर 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
हंसी निकल जाएगी इस जोक को पढ़कर : अनुशासित पुरुष और जटिल महिलाएं