मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Emraan Hashmi, Kashmir, Ground Zero, stone pelting incident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (16:54 IST)

पत्थरबाजी में घायल होने की खबर गलत, इमरान हाशमी ने कश्मीर के लोगों को बताया अच्छा

पत्थरबाजी में घायल होने की खबर गलत, इमरान हाशमी ने कश्मीर के लोगों को बताया अच्छा - Emraan Hashmi, Kashmir, Ground Zero, stone pelting incident
इमरान हाशमी के बारे में खबर आई थी कि कश्मीर में जब वे घूमने निकले तो कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी की और उन्हें घायल कर दिया। इमरान इस समय वहां पर फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' की शूटिंग कर रहे हैं। 
 
पत्थरबाजी में घायल होने की खबर से इमरान हाशमी के फैंस चिंतित हो गए इस कारण इमरान ने फौरन इस पर रिएक्ट किया। 
 
इमरान हाशमी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कश्मीर के लोग बहुत अच्छे हैं और तहे दिल से स्वागत करते हैं। श्रीनगर और पहलगाम में मेरा शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा। पत्थरबाजी में मेरे घायल होने की खबर बिलकुल गलत है। 
 
इमरान के इस स्पष्टीकरण से फैंस ने राहत की सांस ली है। वैसे पहलगाम में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ पत्थरबाजी मामले में शिकायत दर्ज की है। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर पर 25 रोचक जानकारियां: किस की किताब पढ़ रखा गया करीना नाम