शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Disha Patani said that no guy find her hot and no one flirts with me
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (14:26 IST)

हॉट अदाओं से तहलका मचाने वाली दिशा पाटनी को कभी लड़के देखते तक नहीं थे

Disha Patani said that no guy find her hot and no one flirts with me - Disha Patani said that no guy find her hot and no one flirts with me
Disha Patani Hot Photo: दिशा पाटनी का नाम बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन जिस दिशा पाटनी को लाखों फैंस बेहद हॉट मानते हैं। उन्हें देख आहें भरते हैं। उनकी फोटो दीवारों पर चिपकाते हैं या मोबाइल में वॉलपेपर बनाते हैं, उस दिशा पाटनी को एक समय लड़के देखते भी नहीं थे। 
 
दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था। डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा था कि उनकी अब तक की जिंदगी में कोई उनके पास नहीं आया और ये कहा कि उसको वे हॉट लग रही हैं। किसी ने उनके साथ फ्लर्ट नहीं किया, न कभी कोशिश की। 
 
दिशा ने कहा था कि बचपन से मैं टॉमबॉय की तरह थी। मेरे पिता ने मुझे एक लड़के की तरह पाल पोस कर बढ़ा किया। 9वीं क्लास तक मेरे बाल लड़कों की तरह छोटे थे। दसवीं क्लास से मैंने बाल बढ़ाने शुरू किए।
 
दिशा ने बताया था कि स्कूल में वह चुपचाप रहने वाली लड़की थी। बहुत कम बोलती थी। आखिरी बेंच पर बैठी रहती थी और उन्हें कोई भी अट्रेक्टिव नहीं मानता था।
 
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिशा बागी 2, मलंग, भारत, हीरोपंती 2, राधे जैसी फिल्में कर चुकी हैं। वह जल्द ही प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
सस्पेंस से भरा औरों में कहां दम था का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर दिखी अजय देवगन-तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री