शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dangle box, office
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (22:18 IST)

'दंगल' तीन दिन में 100 करोड़ पार

'दंगल' तीन दिन में 100 करोड़ पार - dangle box, office
आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’ ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया। हालांकि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’से यह पीछे रह गई दिखाई देती है।
‘दंगल’ ने अपने रिलीज के पहले दिन देशभर में 29.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जबकि छ: जुलाई को ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सुल्तान’ ने पहले दिन ही 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
 
आमिर खान की फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘दंगल’ ने तीन दिनों में 106.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसमें तमिल और तेलुगू भाषा में डब संस्करण का 1.07 करोड़ रुपए का कारोबार भी शामिल है।
 
नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीरसिंह फोगट का किरदार अदा किया है। हालांकि सलमान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’में एक काल्पनिक पात्र की भूमिका निभाई थी। ‘सुल्तान’ ने अपने पहले सप्ताहांत (पांच दिनों का) में 180 करोड़ रुपए कमाए थे और इसने दुनियाभर में कुल 584.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बारे में 50 रोचक जानकारियां