मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case against sugandha mishra and sanket bhosle for violating corona rules in their wedding
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (17:25 IST)

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के खिलाफ केस दर्ज, शादी में कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का आरोप

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के खिलाफ केस दर्ज, शादी में कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का आरोप - case against sugandha mishra and sanket bhosle for violating corona rules in their wedding
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा हाल ही में संकेत भोसले संग शादी के बंधन में बंधी है। अब शादी के नौ दिन बाद उन पर केस दर्ज कर दिया गया है। सुगंधा और संकेत पर शादी के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन का आरोप है। थाना सदर फगवाड़ा में सुगंधा मिश्रा, उनके पति डॉ़ संकेत भोंसले और क्लब कराना के प्रबंधक के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

 
पुलिस ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की है। सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को धूमधाम से जलंधर में शादी की थी। शादी के बाद उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन्हीं वीडियोज के आधार पर उन पर एक्शन लिया गया है। 
 
खबरों के अनुसार सदर थाना के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
 
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल को फगवाड़ा के क्लब कबाना में शादी के बंधन में बंधे थे। सुगंधा के परिजनों ने पहले ही स्पष्ट तौर पर बताया था कि कोरोना की वजह से समारोह सादगी से होगा और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शादी में शामिल होंगे। 
 
परिवार के मुताबिक कोशिश की गई कि इस समारोह को परिवार तक ही सीमित रखा जाए। वहीं पुलिस के मुताबिक जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें 100 से अधिक लोग शादी समारोह में नजर आ रहे हैं। यह सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन है। इसके अनुसार शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी है। 
 
सुगंधा और संकेत काफी साल से बहुत अच्छे दोस्त हैं। सुगंधा और संकेत की शादी और सगाई एक ही दिन संपन्न कराई गई थी। 26 अप्रैल की सुबह को दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और शाम को शादी के बंधन में बंधे। 
 
ये भी पढ़ें
अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती, अर्जेंट ब्लड डोनर की है जरुरत