• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 salman khans bodyguard shera reveal the name of winner
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (11:46 IST)

Bigg Boss 13 : सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बातों ही बातों में बताया इस बार के विनर का नाम

Bigg Boss 13 : सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बातों ही बातों में बताया इस बार के विनर का नाम - bigg boss 13 salman khans bodyguard shera reveal the name of winner
बिग बॉस 13 अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है। ऐसे में हर कोई अब बस ये जानने के लिए बेताब है कि इस बार का विनर कौन होने वाला है। सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विनर बनाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। और अब शो के होस्ट सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने 'बिग बॉस 13' के विनर के नाम को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है।


शेरा ने बातों ही बातों में यह बात सबको बता दी है कि, इस बार बिग बॉस 13 का विनर कौन बनने वाला है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेरा ने बताया है कि, मैं सिद्धार्थ शुक्ला को शो के विनर के तौर पर देखना चाहता हूं।
 
शेरा ने कहा, आप किसी से भी पूछ लो हर कोई विनर के नाम की जगह सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेगा। इनको शो में इस बार हरा पाना काफी मुश्किलों भरा होने वाला है। 
 
भले ही शेरा ने खुलकर इस बारे में बात न की हो लेकिन इशारों इशारों में वह काफी कुछ बोल गए हैं। शेरा 25 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। बिग बॉस 13 के सेट पर क्या हो रहा है ये बात तो शेरा को पता ही होगी।
ये भी पढ़ें
Oscar 2020: पैरासाइट बेस्ट फिल्म, जानिए किसे मिला क्या अवॉर्ड