• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor can work with vishal bharadwajs son aasmaan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (18:19 IST)

विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान की फिल्म में नजर आएंगे अर्जुन कपूर!

विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान की फिल्म में नजर आएंगे अर्जुन कपूर! - arjun kapoor can work with vishal bharadwajs son aasmaan
लॉकडाउन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है। कई प्रोजेक्ट्स होल्ड पर थे, अब चीजें जैसे-जैसे नार्मल हो रही हैं वैसे-वैसे फिल्म निर्माताओं ने अपने होल्ड पर रखे हुए प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। ताजा खबरों की मानें तो विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान की अपकमिंग थ्रिलर में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की धांसू एंट्री होती दिखाई दे रही है।

 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान अपने निर्देशन में एक अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर को लीड रोल के लिए चुना है। यह फिल्म विशाल भारद्वाज और लव रंजन द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। 
 
बताया जा रहा है कि आसमान ने फिल्म की स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन वर्क को पहले ही शुरू कर दिया था। पिंकविला के एक सूत्र ने कहा, अर्जुन थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं और जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी तो अभिनेता को यह काफी पसंद आई।'
 
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स को अभी फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल करना अभी बाकी है। उनके माता-पिता रेखा भारद्वाज और विशाल भारद्वाज फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज कर सकते हैं। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द ही फिल्म की शूटिंग की डेट्स फाइनल की जाएंगी। 
 
बता दें कि आसमान ने 2019 में स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से ग्रेजुएशन की है। इससे पहले आसमान अपने पिता विशाल भारद्वाज की कमीने, 7 खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीर