बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma Crying over his husband state in upcoming film
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अगस्त 2018 (22:57 IST)

अपने 'पति' की बेइज्जती देखकर रो पड़ीं अनुष्का शर्मा...

अपने 'पति' की बेइज्जती देखकर रो पड़ीं अनुष्का शर्मा... - Anushka Sharma Crying over his husband state in upcoming film
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस समय इमोशनल अंदाज में दिखाई दी है। इस समय भले ही उनके पति इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे बड़ी हार के बाद अगले टेस्ट में अच्छा करने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अनुष्का अपने पति की बेइज्जती देखा फूट-फूट कर रो पड़ी।
 
लेकिन ठहरिए, हम उनकी आने वाली फिल्म सूई-धागा और उनके फिल्मी पति वरुण धवन की बात कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म सुई-धागा: मेड इन इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का कहानी चंदेरी में रहने वाले मौजी और उसकी पत्नी ममता की है। जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम करने से चलती हैं। 
फिल्म में वरुण धवन एक दुकान में काम करने वाले मस्त-मौजी बने हैं जिसे उसके मालिक बेइज्जत करते हैं, जबकि अनुष्का शर्मा ने एक घरेलु महिला का किरदार निभाया है और वो अपने पति की बेइज्जती पर रोने लगती है और उसे खुद का काम शुरू करने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान से प्रेरित दिखाई देती है।