शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher shared post on kirron kher birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 जून 2021 (12:37 IST)

किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा स्पेशल पोस्ट

किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा स्पेशल पोस्ट - anupam kher shared post on kirron kher birthday
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर का 14 जून को अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। किरण बीते कुछ समय से अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह मल्टीपल मायलोमा नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है।

 
अनुपम खेर समय-समय पर अपनी पत्नी किरण खेर की हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। किरण खेर के जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपने परिवार की स्पेशल तस्वीरें पोस्ट करके बधाई दी है।
 
अनुपम खेर ने किरण के जन्मदिन पर उनकी कई तस्वीरें शेयर कर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे प्यारी किरण!! भगवान तुम्हें लंबी, सेहतमंद और खुशहाल जिंदगी दे। दुनियाभर में लोग तुम्हें तुम्हारी शख्सियत के लिए पसंद करते हैं।
 
उन्होंने लिखा, तुम जिंदगी की हर परिस्थिति से कमाल की आत्मिक शक्ति और विनम्रता के साथ निपटती हो। सेहतमंद और सुरक्षित रहो। हमेशा प्यार और प्रार्थना।'
 
अनुपम द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में किरण खेर दलाई लामा के साथ, दोस्तों के साथ और परिवार के साथ नज़र आ रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
 
किरण खेर वीर जारा, देवदास, मंगल पांडे, ओम शांति ओम, दोस्ताना, कभी अलविदा न कहना, फना, मैं हू नां जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।