• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatts darlings to release on ott platform netflix
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2022 (17:50 IST)

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज | alia bhatts darlings to release on ott platform netflix
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बतौर निर्माता इंडस्ट्री में अपनी नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटर्न सनशाइन और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म 'डार्लिंग्स' का निर्माण किया है।

 
गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म से निर्देशक जसमीत के रीन फुल लेंथ फीचर में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
 
फिल्म 'डार्लिंग्स' को ऑफिशियली नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, डार्लिंग्स का मेरे दिल में एक खास जगह है। रेड चिलीज के साथ निर्माता के रूप में मेरी यह पहली फिल्म है। हमें बहुत गर्व और खुशी है कि फिल्म ने कैसे आकार लिया है तथा हम आशा करेंगे की यह फिल्म पूरी दुनिया में दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
 
डार्लिंग्स एक डार्क-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक मां-बेटी मुंबई में अपनी जगह खोजने की कोशिश करती हैं। वह सभी बाधाओं से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्रेम की तलाश करती हैं। इस फिल्म में एक बार फिर गीतकार गुलजार और विशाल भारद्वाज की जोड़ी संगीत के माध्यम से एक साथ होगी।
 
फिल्म की कहानी के केंद्र बिंदु में इस परिवार को चलाने वाली मां होगी। फिल्म में आलिया बेटी के रोल में नजर आएंगी। मां के रोल में चर्चित अभिनेत्री शेफाली शाह हैं।
ये भी पढ़ें
अपना डाइट प्लान खुद बनाती हैं 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' की एक्ट्रेस एतशा संझगिरी