गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt wants to strike a balance between work and personal life
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2023 (12:21 IST)

लाइफ में बैलेंस बनाना चाहती हैं आलिया भट्ट, बोलीं- अब मेरी एक बेटी है...

लाइफ में बैलेंस बनाना चाहती हैं आलिया भट्ट, बोलीं- अब मेरी एक बेटी है... | alia bhatt wants to strike a balance between work and personal life
alia bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं। आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग प्रेग्नेंसी के दौरान की थी। वहीं अब आलिया भट्ट ने बताया है कि एक समय ऐसा भी था जब वह काम के लिए अपना फैमिली टाइम और नींद तक के लिए समझौता करने को तैयार थीं।
 
आलिया ने कहा कि लेकिन, अब वह ऐसा नहीं सोचती हैं। जैसे-जैसे मैंने सिनेमा में एक दशक पार किया, चीजें डेवलप होती गईं। हालांकि इस दशक में मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। मुझे लगता है कि एक समय था जब मैं हर तरह के सेक्रिफाइस करने के लिए तैयार थी। नींद का, अपने परिवार के साथ समय का। उस वक्त मेरे जीवन में बस दो चीजें काम करना और शूटिंग करना थीं।
 
आलिया ने कहा, अब मेरा एक परिवार है, मेरी एक बेटी है। मेरा एक पति है। मुझे ऐसा लगता है कि 10 साल मैंने अपने माता-पिता, अपनी बहन और अपने दोस्तों के साथ नहीं बिताए। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि ऐसा कर सकूं। बेशक काम करना कभी न छोड़ें, लेकिन कोशिश करें और लाइफ में बैलेंस लाएं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सायरा बानो को आई दिलीप कुमार की याद, शेयर किया फिल्म 'सगीना' से अपना पसंदीदा सीन