सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Toilet 2
Written By

अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं टॉयलेट 2

अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं टॉयलेट 2 - Akshay Kumar, Toilet 2
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी बल्कि इस फिल्म ने शौचालय बनवाने वाले मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया था। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय को लेकर कई तरह की भ्रांतिया हैं और अक्षय ने इस फिल्म के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी। 
 
अब अक्षय कुमार टॉयलेट 2 लेकर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया है- अगली ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार रहिए- मिशन टॉयलेट 2, इस बार बदलेगा पूरा देश। टॉयलेट तो बना लिया, पर कथा अभी बाकी है। मैं आ रहा हूं लेके टॉयलेट पार्ट 2 बहुत जल्दी। 
 
दरअसल यह फिल्म नहीं है। अक्षय कुमार ने टॉयलेट क्लीनर बनाने वाली कंपनी से हाथ मिलाया और वे टॉयलेट को साफ रखने पर जोर देंगे। अक्षय के अनुसार यह भी स्वच्छ भारत अभियान का ही हिस्सा है। 
 
जल्दी ही अक्षय इसका प्रचार करते दिखाई देंगे। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साथ इस हिट फिल्म का सीक्वल अक्षय कुमार ने छोड़ा