• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padman, Twinkle Khanna
Written By

पैडमैन बनाने की प्रेरणा घर की महिलाओं से मिली : अक्षय

अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म पैडमैन बनाने की प्रेरणा घर की महिलओं से मिली। 'पैडमैन' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म से अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना बतौर निर्माता अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं।
 
पिछले दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज़ डेट अनाउंस की गई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं, जबकि आर बाल्की इसका निर्देशन कर रहे हैं।
 
अक्षय ने कहा, 'पैडमैन' जैसी फिल्म बनाने के लिए मोटिवेशन मेरे घर में रहने वाली महिलाओं से आया। मेरे घर में मेरी मां, मेरी बहन, मेरी पत्नी और मेरी बेटी सब साथ में रहते हैं। कहने का मतलब यह है कि मैं और मेरा बेटा आरव अपने घर की इन सभी महिलाओं के साथ रहते हैं, तो मैं ऐसी फिल्म बनाने के लिए इन्हीं सब लोगों से प्रेरणा लेता हूं।"
 
उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी महिलाओं से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं पर बात करती रहती है। सैनिटरी नैपकिन पर फिल्म बनाने की सोच की शुरुआत ट्विंकल की ही थी। सैनिटरी नैपकिन से जुड़ी समस्या महिलाओं की बहुत बड़ी समस्या है। यह टॉयलेट से भी बड़ी प्रॉब्लम है। यह बहुत दुःख की बात है कि भारत में 91 प्रतिशत महिलाएं आज भी पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं, क्योंकि उनके पास इसे खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। मैंने इससे जुड़ी तमाम कहानियां सुनी हैं।"(वार्ता)