रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Padman, 2.0, Rajnikanth, Radhika Apte
Written By

2.0 बनाम पैडमैन... अपनी फिल्म से ही क्यों मुकाबला करूंगा : अक्षय कुमार

2.0 बनाम पैडमैन... अपनी फिल्म से ही क्यों मुकाबला करूंगा : अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Padman, 2.0, Rajnikanth, Radhika Apte
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन', जो कि 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज़ होना थी, अब 26 जनवरी, 2018 को ही रिलीज़ हो जाएगी। इस खबर से इंडस्ट्री और फैंस सभी चौंक गए थे। चौंकने का एक कारण यह भी था कि इसी दिन रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर भारत की सबसे बड़ी फिल्म '2.0' भी रिलीज़ होने की खबर थी। एक तो दो बड़ी फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज़ होना किसी रिस्क से कम नहीं होता और इस मामले में तो दोनों फिल्मों में एक ही एक्टर हैं। 
 
हालांकि अक्षय कुमार ने इस बारे में साफ मना किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों पर आश्चर्य हो रहा है कि वे ऐसा सोच कैसे सकते है 2.0 और पैडमैन एक साथ रिलीज़ हो सकती है। उन्होंने पूछा कि वह अपनी ही फिल्म से क्यों मुकाबला करेंगे? वैसे भी अब तक 2.0 की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है। अक्षय ने कहा कि अगर '2.0' के निर्माता फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ करने की घोषणा करेंगे, तो वह उस दिन पैडमैन रिलीज़ नहीं करेंगे। 
 
अब यह तो साफ हो गया कि दोनों फिल्में एक साथ रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन 2.0 की रिलीज डेट का सस्पेंस अभी भी बरकरार है। पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनंथम की कहानी से प्रेरित है। आर बाल्कि की इस फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी होंगी। वही '2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें रजनीकांत, अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी होंगी।  
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है ट्रेलर: वीडियो रिव्यू