गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar movie Good Newwz continues Scores big in Weekend 2 Speeding towards 200 crore
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2020 (11:27 IST)

10 दिनों में गुड न्यूज़ का कलेक्शन रहा 162.10 करोड़ रुपये, क्या 200 करोड़ तक पहुंचेगी?

10 दिनों में गुड न्यूज़ का कलेक्शन रहा 162.10 करोड़ रुपये, क्या 200 करोड़ तक पहुंचेगी? - Akshay Kumar movie Good Newwz continues Scores big in Weekend 2 Speeding towards 200 crore
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' ने पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है और फिल्म ने हर दिन शानदार कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किए हैं। 
 
यह हास्य फिल्म खूब पसंद की जा रही है खासतौर पर बड़े शहर और मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म बढ़िया कर रही है। उत्तर भारत में दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता का अतिरिक्त लाभ फिल्म को मिल रहा है। 
 
फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार 8.10 करोड़ रुपये, शनिवार 11.70 करोड़ रुपये और रविवार को 14.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 34.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
दस दिनों में फिल्म 162.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। दूसरा सप्ताह खत्म होने तक फिल्म आसानी से 175 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। 
 
अहम सवाल यह है कि क्या यह फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंचेगी? अगले सप्ताह छपाक, दरबार और तानाजी नामक फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में गुड न्यूज़ के शो और स्क्रीन की संख्या कम हो जाएगी और फिल्म को मुश्किल आएगी। 
 
वैसे ज्यादातर मल्टीप्लेक्स गुड न्यूज के शो की संख्या बहुत कम नहीं करेंगे क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : घर से बेघर होते ही शो के मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने पर शेफाली बग्गा ने कही यह बात