• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahead of pathaan release shahrukh khan twitter ask srk session
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (15:50 IST)

क्या 'पठान' में एक्शन के साथ देखने को मिलेगा रोमांस? शाहरुख खान ने दिया जवाब

क्या 'पठान' में एक्शन के साथ देखने को मिलेगा रोमांस? शाहरुख खान ने दिया जवाब | ahead of pathaan release shahrukh khan twitter ask srk session
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का फैस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं किंग खान सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वह आस्क एसआरके सेशन में फैंस के हर सवाल का जवाब दे रहे है। 

 
हाल ही में शाहरुख खान ने एक बार फिर ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन रखा। इस दौरान कई फैंस ने उनसे फिल्म को लेकर सवाल किए और किंग खान ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिए। 
 
सर इस बार पठान में रोमांस मिलेगा ना?
मैं जहां होता हूं वहं रोमांस... डांस... ब्रोमांस होता ही है।
 
सर पठान का 12 बजे का मिडनाइट शो की टिकट बुक है, अब डर लग रहा है कि मूवी खत्म कर के घर आऊंगा तो पापा घर में एंटर होने नहीं देंगे.. क्या करूं सर बताएं प्लीज!!
घर के बाहर ही सो जाओ। सुबह ऐसे बीहेव करना जैसे मॉर्निंग रन से वापस आ रहे हो। गुड आइडिया। 
 
पठान के साथ बहुत सारे टीजर/ट्रेलर आ रहे है लगे हाथ जवान का टीजर भी डाल ही दो कल।
हमारा टीजर प्यार के साथ आता है... पिक्चर के साथ नहीं!! हा हा।
 
सर, लास्ट वीक शादी हुई है मेरी, पहले हनीमून जाऊं या पठान देखूं?
बेटा एक हफ्ता हो गया अभी तक हनीमून नहीं किया!! अब जाइए बीवी के साथ पठान देखिए और बाद में हनीमून कीजिए।
 
कल आप मूवी देखेंगे या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखेंगे?
कल मैं सिर्फ अपने बच्चों के साथ बैठुंगा... बस।
 
बता दें कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कोविड की दूसरी लहर पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, निभाएंगी फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका