ऐ दिल है मुश्किल पर टिका है रईस का भविष्य
रईस पर लगातार मुसीबत के बादल छाए हुए हैं। फिल्म कब से रिलीज हो जाती, लेकिन सही रिलीज डेट न मिलने के कारण फिल्म को बहुत ज्यादा आगे बढ़ा दिया गया। साथ ही शाहरुख खान की पिछली प्रदर्शित फिल्म 'फैन' बुरी तरह असफल रही और यह भी फिल्म के आगे बढ़ने का कारण रहा।
इसके बाद उड़ी आतंकी हमला हुआ और भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए। अचानक कई लोग उन फिल्मों के खिलाफ हो गए जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों ने अभिनय किया है। 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रईस' बड़ी फिल्में हैं इसलिए इनके खिलाफ ज्यादा माहौल बन गया है।
कुछ दिनों बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' प्रदर्शित होने वाली है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान है जिसके कारण विरोध हो रहा है। एक राजनीतिक दल ने कहा है कि यदि यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ हो सकती है। इस डर के कारण कुछ सिनेमाघर इस फिल्म को नहीं लगाना चाहते।
दूसरी ओर सिनेमाघर मालिकों की एक संस्था ने भी अपील की है कि इस फिल्म को ना लगाया जाए। फिल्म रिलीज भी होती है तो कुछ लोग अपने स्तर पर फिल्म का बहिष्कार करेंगे। इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा। प्रदर्शन के बाद पता चलेगा कि लोगों का क्या रूख फिल्म के प्रति रहेगा।
इसी बात पर 'रईस' से जुड़े लोग नजर जमाए हुए हैं। यदि 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ सौतेला व्यवहार होता है तो संभव है कि 'रईस' की हीरोइन को ही बदल दिया जाए। हालांकि यह आसान नहीं है। फिर से शाहरुख और नई हीरोइन की तारीखें जुटा कर फिल्म को 26 जनवरी की रिलीज के लिए तैयार करना बहुत मुश्किल है। साथ ही इससे फिल्म का बजट भी प्रभावित होगा।
रईस का भविष्य फिलहाल तो 'ऐ दिल है मुश्किल' के बॉक्स ऑफिस परिणाम पर टिका हुआ है।