गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Thugs of Hindostan, Amitabh Bachchan
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर आमिर खान की स्पेशल प्लानिंग, 400 करोड़ रुपये पर नजर

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर आमिर खान की स्पेशल प्लानिंग, 400 करोड़ रुपये पर नजर - Aamir Khan, Thugs of Hindostan, Amitabh Bachchan
आमिर खान अपनी हर फिल्म के खूब मेहनत करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी नजर रहती है इसलिए वे फिल्म के प्रचार और रिलीज की रणनीति भी तय करते हैं। 
 
इस दिवाली पर उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज होने वाली है। अभी हालत यह है कि इस फिल्म का नाम भी कई लोगों ने नहीं सुना है जबकि रिलीज डेट नजदीक ही है। लेकिन जल्दी ही फिल्म की पब्लिसिटी जोरदार तरीके से शुरू होने वाली है ताकि सभी फिल्म के बारे में जान जाए। 
 
इस फिल्म में आमिर और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इन दोनों कलाकारों को एक ही फ्रेम में देखना आनंददायक रहेगा। खुद आमिर भी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार आमिर ने फिल्म के लिए प्रमोशन स्ट्रेटजी तैयार कर ली है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। साथ ही यह फिल्म 3डी और आईमैक्स में भी रिलीज होगी। प्रचार को लेकर भी ने रणनीति बना ली है। दिवाली की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए आमिर चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत ले। 
 
आमिर की नजर 400 करोड़ क्लब पर भी है। हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो सौ करोड़, दो सौ करोड़ और तीन सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म आमिर खान ने ही दी है। वे चार सौ करोड़ क्लब की ओपनिंग भी अपनी ही फिल्म के जरिये करना चाहते हैं। 
 
आमिर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कमर कस ली है। संभव है कि उनकी यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर के हॉट लुक ने किया सभी को दंग