बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Rajanikanth, Akshay Kumar, Kamal Hasan
Written By

बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और कमल हासन की टक्कर, अक्षय कुमार को झटका

रजनीकांत
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' की राह देखते-देखते प्रशंसक थक गए हैं। पता नहीं यह फिल्म कब रिलीज होगी। अब रिलीज डेट अनाउंस होती है तो भी यकीन नहीं होता कि इसी दिन यह फिल्म रिलीज हो ही जाएगी। 
 
खबर है कि 2.0 वाले अब तभी रिलीज डेट अनाउंस करेंगे जब पक्का हो जाएगा कि इसी दिन फिल्म रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। 
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कमल हासन और रजनीकांत की प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। कमल हासन भी विश्वरूपम 2 फिल्म इसी सप्ताह रिलीज करने वाले हैं। यानी कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 
 
इन दोनों की टक्कर से अक्षय कुमार को झटका लग सकता है। अक्षय अभिनीत फिल्म 'गोल्ड' भी स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में रिलीज होने वाली है। यदि कमल और रजनीकांत की फिल्म रिलीज होंगी तो 'गोल्ड' को आगे बढ़ाना होगा। अक्षय के हाथों से एक बढ़िया सप्ताह निकल जाएगा। 
ये भी पढ़ें
मैं डरा और नर्वस था, मेरा समय ठीक नहीं चल रहा था: सलमान खान