बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. गोल्डन गाउन में हॉट करीना कपूर खान
Written By

गोल्डन गाउन में हॉट करीना कपूर खान

गोल्डन गाउन में हॉट करीना कपूर खान - गोल्डन गाउन में हॉट करीना कपूर खान
अगले साल आने वाली फीमेल कॉमेडी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया मुख्य भुमिका में हैं। 2018 की इस कॉमेडी फिल्म कुछ हट कर नजर आ रही है और इसके पोस्टर रिलीज़ होने के बाद तो दर्शक ज़्यादा ही उत्साहित हो गए हैं। 
 
कुछ समय पहले ही करीना कपूर खान की शूटिंग के सेट पर तैयार होते हुए तस्वीरें आई थी, जिसमें फिल्म में उनका लुक सामने आया था, लेकिन बाद में पता चला कि करीना लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स 2017 के प्रमोशनल शूट के लिए तैयार हुई थीं। 
 
रिया कपूर ने सेट पर से करीना का लुक शेयर किया जिसमें करीना ग्लीटरी गोल्डन गाउन में शानदार लग रही हैं। इस थाई-हाई स्लिट गाउन को अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया है। सिंपल स्मोकी मेकअप, कर्ली हेयर्स और हाई-हील्स में उनका लुक और बेहतरीन लग रहा है। 
 
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग अभी चल रही है। इसे शशांक घोष निर्देशित कर रहे हैं और इसे को-प्रोड्युस कर रहे हैं रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी। 
ये भी पढ़ें
रिलीज के पहले ही 'पद्मावती' का विरोध क्या जायज है?