सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Kriti Kharbanda, Interview

याद नहीं कितनी बार शादी कर चुकी हूं : कृति खरबंदा

याद नहीं कितनी बार शादी कर चुकी हूं : कृति खरबंदा - Kriti Kharbanda, Interview
मुझे तो याद भी नहीं है कि अपने करियर में कुल कितनी बार मैं शादी कर चुकी हूं। अगर हिंदी फिल्मों की बात करूं तो 8 बार मैं पर्दे पर शादी कर चुकी हूं। अपने करियर में 25 से ज्यादा साउथ और हिंदी फिल्में कर चुकी कृति खरबंदा को लगता है कि उन्हें अभी तक पर्दे पर कई बार शादी करनी पड़ी है और ऐसा करने में उन्होने ढेरों पैसे भी कमाए है। कृति हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में नजर आईं। 
 

बात शादी की है तो कृति से पूछ ही लेते हैं कि आपको शादी से क्या याद आता है? कृति कहती हैं 'खाना और बहुत सारा टेस्टी खाना। अब मेरी सही में तो शादी हुई नहीं है, तो वो तो मैं नहीं बता सकूंगी, लेकिन किसी की शादी में जाती हूं तो देखती हूं कि खाना कैसा बना है। एक चीज जो मैं नापसंद करती हूं वो है सुबह-सुबह की शादी। इतनी सुबह रस्मों के लिए कौन उठता है? दूल्हा-दुल्हन को उठा कर तैयार कर दो। अब 11 बजे भी तो रस्में कर सकते हैं। फिर इतनी जल्दी उठो तो फोटोज़ भी अच्छी नहीं आती।' 
 
दिल्ली में तो शादियां बड़ी धूम धाम से होती हैं। इस बारे में कृति बताती हैं ' हां, सब लोग एक घर में होते हैं। तीन बाथरूम और तीस लोग। सुबह उठना पड़ता है। तैयार भी तो होना है। फिर कभी भाभी तो कभी बहन आ कर कहेंगी ड्रेस ठीक कर दे। तो कोई कहेगा मेक-अप कर दो। मुझे बड़ी दिक्कत होती है।'
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा के शो का दूसरा प्रोमो.. आपने देखा क्या?