• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Bigg Boss 14, Shehzad Deol, VDO Interview
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (18:51 IST)

बिग बॉस 14 में मेरे और सारा के साथ अन्याय हुआ : शहज़ाद देओल

बिग बॉस 14 में मेरे और सारा के साथ अन्याय हुआ : शहज़ाद देओल - Bigg Boss 14, Shehzad Deol, VDO Interview
शहज़ाद देओल बिग बॉस 14 से बाहर हो गए हैं। उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि जिस तरह से उन्हें और सारा को बाहर किया गया है वो अन्यापूर्ण है। उनका मानना है कि दर्शक यदि वोट करते तो शायद वे शो में बने रहते। शहज़ाद को शो में सबसे ज्यादा परेशान किसने किया? उन्होंने एजाज खान का नाम लिया और कहा कि वे कभी भी उन पर विश्वास नहीं करेंगे। जस्मिन भसीन को वे सबसे अच्छा मानते हैं। दोनों में अच्छी बांडिंग रही और जस्मिन ने उन्हें शो में छोटे भाई की तरह ट्रीट किया। और भी बहुत कुछ है इस वीडियो इंटरव्यू में। 
 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : सलमान खान को याद आए जेल के दिन, बोले- एक ही मग मिलता था...