• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Kaabil, Hrithik Roshan, Box Office, Raees

काबिल... बजट, फायदा, बॉक्स ऑफिस विश्लेषण

काबिल... बजट, फायदा, बॉक्स ऑफिस विश्लेषण - Kaabil, Hrithik Roshan, Box Office, Raees
‍रितिक रोशन के करियर को थामने के लिए राकेश रोशन ने 'काबिल' का निर्माण किया। उन्होंने संतुलित बजट में फिल्म बनाई और देश के अलग-अलग वितरकों को बेची। ऐसा कुछ वर्ष पहले फिल्म उद्योग में हुआ करता था। राकेश रोशन चाहते हैं कि फिल्म सफल हो और रितिक का करियर गति पकड़े।   
 
काबिल का बजट 
घर की फिल्म है इसलिए रितिक रोशन ने फीस नहीं ली। 35 करोड़ रुपये में फिल्म को पूरा कर लिया गया। 15 करोड़ प्रचार-प्रसार पर खर्च हुए। 50 करोड़ रुपये में ही फिल्म पूरी हो गई।  
 
रिलीज के पहले ही फायदा 
रईस ने जहां रिलीज के पहले ही लागत वसूल ली वहीं काबिल के निर्माता ने रिलीज के पहले अच्छा-खासा मुनाफा कमा लिया है। 50 करोड़ रुपये में सैटेलाइट राइट्स बिके, 8 करोड़ में म्युजिक राइट्स और 16 करोड़ रुपये ओवरसीज़ राइट्स के बदले में मिले। भारत में लगभग 42 करोड़ रुपये में फिल्म को बेचा गया है। 116 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ गए हैं और इस तरह से 66 करोड़ रुपये की अच्छी खासी कमाई फिल्म निर्माता को हो गई है। वितरकों के लिए फिल्म फायदेमंद होती है या नहीं, रिलीज के बाद पता चलेगा। 


 
बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा? 
माना जा रहा है कि 'काबिल' की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 'रईस' की तुलना में कम रहेगी, लेकिन ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। संभव है कि कुछ दिनों बाद काबिल बढ़त भी बना ले। वीकेंड पांच दिन लंबा है और माना जा सकता है कि काबिल 55  से 60  करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस एक सौ बीस करोड़ रुपये तक जा सकता है।  
 
फिल्म के प्लस पाइंट्स 
- फिल्म का पहला ट्रेलर।  
- सारा जमाना गाना।  
- कहानी में एक्शन और इमोशन का तड़का।
- निर्माता के रूप में राकेश रोशन का फिल्म से जुड़ना। उनका अनुभव फिल्म के लिए फायदेमंद रह सकता है।   
 
 
फिल्म के माइनस पाइंट्स 
- रितिक के अलावा कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं।  
- निर्देशक संजय गुप्ता की पिछली कई फिल्में असफल। 
- रईस से टक्कर। 
- दर्शकों में काबिल के शुरुआती प्रोमो देखने के बाद दिलचस्पी जागी, लेकिन बाद में यह बरकरार नहीं रही।
- ट्रेलर देख ही पूरी कहानी पता चल जाती है। 
ये भी पढ़ें
रईस और काबिल पर जॉली एलएलबी की नजर