गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. jamtara actor anshumaan pushkar says ott is a better medium to showcase acting
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (15:27 IST)

'जामतारा' फेम अंशुमन पुष्कर को भाया ओटीटी प्लेटफॉर्म, कही यह बात

'जामतारा' फेम अंशुमन पुष्कर को भाया ओटीटी प्लेटफॉर्म, कही यह बात | jamtara actor anshumaan pushkar says ott is a better medium to showcase acting
वेब सीरीज 'जामतारा' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं 'जामतारा 2' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। जामतारा का दूसरा सीजन भी फैंस को उतना ही रोमांचक करता नजर आ रहा है। दूसरा सीजन पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाता है लेकिन इस बार दूसरे सीजन में काफी कुछ बदलाव हैं। 
 
जामतारा 2 का निर्देशन सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है और इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अक्षा परदसानय, सीमा पाहवा अहम भूमिका में हैं। शो में लीड किरदार निभाने वाले एक्टर अंशुमान पुष्कर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। 
 
हर एक शो में अलग-अलग किरदार निभाने के बारे में पूछे जाने पर अंशुमान ने कहा, मैंने अपने सह अभिनेताओं, निर्देशकों और लेखकों से बहुत कुछ सीखा है। जब मेरे पास कोई भूमिकाएं आती हैं तो मैं सबसे पहले विविधता का ध्यान रखता हूं क्योंकि मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहता। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में कुछ भी असंभव नहीं है।
 
ओटीटी पर अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​​​है कि फिल्मों की तुलना में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करने के लिए अधिक स्क्रीन स्पेस मिलता है। 2 घंटे की एक फिल्म को आमतौर पर शूटिंग के लिए 2-3 महीने की आवश्यकता होती है, लेकिन एक ओटीटी शो को खत्म होने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगता है। मुझे लगता है अभिनय क्षमता दिखाने के लिए ओटीटी एक बेहतर माध्यम है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ऑरेंज कलर की बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय ने गिराई हुस्न की बिजलियां