बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. slippers thrown at tejashwi yadav in aurangabad
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (08:16 IST)

रैली में 2 बार तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल

Bihar assembly election 2020
पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा सीट के बभंडी में मंगलवार को एक चुनावी रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक नहीं, 2 चप्पलें फेंकी गई।
 
महागठबंधन के नेता तेजस्वी पर एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गई जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर कर पीछे जा गिरी जबकि दूसरी चप्पल तेजस्वी के गोद में जा गिरी।
 
जब मंच पर बैठे तेजस्वी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थे तभी अचानक उन पर चप्पल फेंकी गई। चप्पल उनके पीछे गिरी। उसी समय एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंकी गई जो सीधे उनको जाकर लगी।
 
यह घटना कैमरे पर कैद हो गई। यह पता नहीं चल सका कि चप्पल किसने और क्यों फेंकी। हालांकि तेजस्वी ने इसे कोई तवज्जो नहीं दी और भाषण देकर वहां से रवाना हो गए।