• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Lalu yadav Ramdev
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (13:48 IST)

रामदेव की दवा में सेक्स और उन्माद, लालू का पलटवार

Lalu yadav Ramdev
गोमांस के मुद्दे पर रामदेव द्वारा कंस कहे जाने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने भी योगगुरु पर पलटवार किया है। 
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक लालू ने कहा है कि रामदेव महाराज नहीं दवा बेचने वाला है। यह साधु नहीं स्वादू है। उन्होंने कहा कि बीच में खबर आई थी कि रामदेव की दवाओं में सेक्स और उन्माद है। 
 
लालू ने कहा कि जब मैंने काला धन का सवाल उठाया तो सबसे ज्‍यादा शोर इन्होंने ही मचाया था। बीफ वाले बयान पर सफाई देते हुए लालू ने कहा कि आप जाकर देख लीजिए कि हमारी गायों की कितनी सेवा होती है।