भोपाल में दो पक्षों के बीच पथराव, लहराईं तलवारें, कई घायल
Bhopal news in hindi : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद के पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच पहले से जारी रंजिश को लेकर मंगलवार को जमकर पथराव हुआ। पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं।
पत्थरबाजी की घटना के दौरान लोग हाथों में हथियार लिए हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों के हाथों में तलवारें भी दिखाई दे रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
edited by : Nrapendra Gupta