उमस से चिपचिपी हो जाती है स्किन तो ये उपाय दिलाएंगे छुटकारा
बारिश में हो रही उमस को इस तरह से करें कम
बारिश के मौसम में उमस के कारण स्किन काफी ज्यादा चिपचिपी हो जाती है। उमस की वजह से रैशज, पिंपल्स, रेडनेस जैसी परेशानी भी होने लगती है। उमस की वजह से बाल भी काफी झड़ने लगते हैं और फ्रिज़ी भी हो जाते हैं।
अगर आप अपनी चिपचिपी स्किन को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं। इन उपायों से स्किन की चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं उमस में चिपचिपी होती स्किन की परेशानी को किस तरह दूर करें?
ALSO READ: बारिश में उमस के कारण ज्यादा बढ़ गए हैं पिंपल्स, सुबह चेहरे पर लगाएं ये खास नेचुरल फेस पैक चावल से स्किन को करें साफ,
अगर आप चाहते हैं कि अपनी स्किन की टोनिंग बेहतर हो, तो इस स्थिति में आप चावल का प्रयोग करें। सबसे पहले चावल को भिगोकर रख दें। अब इसके बाद पानी को निकाल कर स्टोर कर लें। अब रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा पानी एलोवेरा जेल मिक्स कर सकते हैं। यह स्किन से टैनिंग को भी कम कर सकता है।
खीरे का रस है फायदेमंद
खीरे के रस का प्रयोग स्किन की चिपचिपाहट को कम करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें, इसके बाद इसका रस निकालकर इसे चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो इसे स्टोर करके भी रख सकते हैं। इससे आपकी स्किन की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।
ग्रीन टी टोनर,
चिपचिपी स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए ग्रीन टी टोनर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 कप पानी लेकर इसमें थोड़ी देर के लिए ग्रीन टी डालकर रख दें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। बचे हुए पानी को स्टोर करके रखें। यह आपकी स्किन की टोनिंग बेहतर ढंग से कर सकता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।