इस नए मॉडल में कई खूबियाँ हैं जो इसकी स्टाइल तथा खूबसूरती को बढ़ाते हैं। कंपनी ने इस नए मॉडल को 30 से 40 वर्ष आयु के पुरुषों को लक्ष्य करके उतारा है।
इस ऑटोमेटिक मॉडल में पर्यावरण मानक बीएस-3 का पूरा ध्यान रखा गया है। इस नए मॉडल में 110 सीसी का इंजन है और इसकी क्षमता 8 बीएचपी की है। यह मोटोस्कूटर 5 रंगों में उपलब्ध होगा और इस माह के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत एविएटर स्टैंडर्ड 42160 रुपए और एविएटर डीलक्स 47160 रुपए है। (एजेंसी)