• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Horoscope 14 October
Written By

महानवमी : इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए 14 अक्टूबर 2021 के तारे-सितारे

महानवमी : इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए 14 अक्टूबर 2021 के तारे-सितारे - Horoscope 14 October
 
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल कन्‍या राशि में हैं। केतु और शुक्र वृश्चिक राशि में हैं। गुरु, शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है।
 
राशिफल-
 
मेष- व्‍यवसायिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी में न जाने की कोशिश करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की उपासना करते रहें।
 
वृषभ-सम्‍मान पर कोई आंच न आने पाए, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम भी मध्‍यम दिख रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। नीली वस्‍तु पास रखें।
 
मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम दिख रहा है। मातारानी की वंदना करते रहें।
 
कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए रोजगार की अभी शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव की अर्चना करें।
 
सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा मन लेकिन कोई बहुत खराब स्थिति नहीं रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। विष्णु भगवान की आराधना करते रहें।
 
कन्‍या-मन परेशान रहेगा। अवसादग्रस्‍त हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे आप। श्री राम का पूजन अर्चन करते रहें।
 
तुला-घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी। स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य में भी थोड़ी दिक्‍कत दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की पूजा करते रहें।
 
वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा भाग्य चमकेगा, लेकिन भाई-बहन और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय साबित हो सकता है। नीली वस्‍तु का दान करें।
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें और पूंजी का निवेश अभी न करें।
 
मकर-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार ठीक चलेगा। भाग्य चमकेगा, मां काली की आराधना करते रहें।
 
कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। साझेदारी में समस्‍या दूर हो सकती है। व्‍यवसायिक फायदा हो सकता है। भाग्य चमकेगा। व्‍यापार, प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य तीनों उत्तम दिख रहा है। गणेश जी का ध्यान करते रहें।
 
मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। विवादास्‍पद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव का चिंतन करते रहें।
ये भी पढ़ें
दशहरा पर शमी के पेड़ की पूजा करने से होंगे ये 5 चमत्कारिक लाभ