• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Guru Tara sets and rises
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (09:36 IST)

19 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त होंगे बृहस्पति, 2 राशियों की बदल जाएगी जिंदगी

19 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त होंगे बृहस्पति, 2 राशियों की बदल जाएगी जिंदगी - Guru Tara sets and rises
Guru Tara sets and rises
19 फरवरी 2022 शनिवार को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे। गुरु के अस्त होने का अर्थ है कि यह सूर्य के नजदीक आकर धरती से नहीं दिखाई देगा। जिस तरह चंद्रमा या सूर्य अस्त हो जाता है उसी तरह यह अस्त होकर कमजोर प्रभाव वाला हो जाता है। ऐसे में धरती पर मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। आओ जानते हैं कि बृहस्पति के अस्त होने पर किन दो राशियों की बदल जाएगी किस्मत।

 
एक राशि में 13 माह रहने वाले बृहस्पति की उच्च राशि के अलावा 2, 5, 9, 12वें भाव में हो या गोचर करे तो शुभ फल देता। गुरु कर्क में उच्च, मकर में नीच का होता है अर्थात चौथी राशि में उच्च और दसवीं राशि में नीच का होता है इस परह चौथे भाव में उच्च और दसवें भाव में नीच का होता है।
 
 
इन 2 राशियों की बदल जाएगी किस्मत : मेष और सिंह। इन दोनों राशियों के लिए गुरु का गोचर किस्मत पलटने वाला और जिंदगी बदलने वाला सिद्ध होगा।
6 राशियों के लिए रहेगा शुभ : गुरु का अस्त होना वृषभ, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के लिए बहुत लाभदायी साबित होगा। भविष्य में बड़ा फायदा हो सकता है। नौकरी और कारोबार में तरक्की के बड़े योग बनेंगे। मां लक्ष्‍मी जमकर मेहरबान होंगी और खूब सुख-समृद्धि देंगी. 
 
इन 4 राशियों को रहना होगा सतर्क : गुरु के अस्त होने पर कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों को सावधान रहना होगा, क्योंकि कोई नुकसान हो सकता है या जीवन में कुछ नकारात्मक घट सकता है। जैसे किसी से विवाद, घटना, दुर्घटना, धन हानि, नौकरी में समस्या, व्यापार में घाटा आदि।