होली पर आजमाएं धन और स्वास्थ्य के टोटके
होली के सरल और रोचक टोटके - 2
होली के अवसर पर बहुत से लोग पंडितों से अपनी समस्या के समाधान के लिए टोटके पूछते नजर आते हैं। यहां आसान से टोटके दिए जा रहे हैं। इन उपायों को आप स्वयं आजमा सकते हैं और दूसरों को बता भी सकते हैं। इन टोटकों की विशेषता है कि यह दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। प्रस्तुत है, होली के कुछ सरल और चमत्कारी टोटकों की अगली कड़ी।
अगले पेज पर : क्या करें जब घर में कोई बीमार हो....
अगर परिवार में कोई लंबे समय से बीमार हो तो उसके लिए यह उपाय चमत्कारी सिद्ध होगा। होली की रात में सफेद कपड़े में 11 गोमती चक्र, नागकेसर के 21 जोड़े तथा 11 धनकारक कौड़ियां बांधकर कपड़े पर हरसिंगार तथा चन्दन का इत्र लगाकर रोगी पर से सात बार उतारकर किसी शिव मन्दिर में अर्पित करें। व्यक्ति तुरन्त स्वस्थ होने लगेगा। यदि बीमारी गंभीर हो, तो यह शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से आरंभ कर लगातार 7 सोमवार तक किया जा सकता है। अगले पेज पर : क्या करें जब धन की तंगी सताए