शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Moon eclipse on 31 Jan
Written By

ग्रहण काल में न करें यह कार्य, वर्ना पछताना पड़ेगा...

ग्रहण काल में न करें यह कार्य, वर्ना पछताना पड़ेगा... - Moon eclipse on 31 Jan
ग्रहण में विशेष सावधानी : 
 
* ग्रहण काल में वस्त्र न फाड़ें, कैंची का प्रयोग न करें, घास, लकड़ी एवं फूलों को न तोड़ें।
 
* बालों व कपड़ों को नहीं निचोड़ें। 
 
* दातून न करें। 
 
* कठोर व कड़वे वचन (बोल) न बोलें। 
 
* घोड़ा, हाथी की सवारी न करें। 
 
* गाय, बकरी एवं भैंस का दूध दोहन न करें, 
 
* शयन व यात्रा न करें। 
 
* यदि तीर्थ स्थान का जल न हो तो किसी पात्र में जल लेकर तीर्थों का आवाहन करके सिर सहित स्नान करें, स्नान के बाद बालों को न निचोड़ें। 
ग्रहण के बाद के नियम : 
 
* ग्रहण के मोक्ष के बाद तीर्थ में गंगा, जमना, रेवा (नर्मदा), कावेरी, सरजू अर्थात किसी पवित्र नदी, तालाब, बावड़ी इत्यादि में स्नान करना चाहिए। 
 
* यदि यह संभव न हो तो घर के जल में तीर्थ जल डालकर स्नान करें। स्नान के पश्चात देव-पूजन करके, दान-पुण्य करें व ताजा भोजन करें। 
 
* ग्रहण या सूतक के पहले बनी वस्तुओं में तुलसी दल या कुशा डालकर रखना चाहिए। 

 
ये भी पढ़ें
आज का युवा और विपश्यना