शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Lord Ganesh Mantra In Hindi

राशि के अनुसार इन मंत्रों से प्राप्त करें श्रीगणेश की कृपा

राशि के अनुसार इन मंत्रों से प्राप्त करें श्रीगणेश की कृपा - Lord Ganesh Mantra In Hindi
जानें कौन-से मंत्र से प्राप्त होगा आपको गणेशजी का आशीर्वाद 
* गणेशजी की आराधना करें राशि के अनुसार...


 
सर्वप्रथम पूज्य गौरीपुत्र श्री गणेश सारे कष्टों को हरने वाले देव हैं। भगवान गणेश का पूजन देवता भी करते हैं जिनके स्मरण मात्र से होते हैं सारे काम। ऐसे श्री गणेश को बारंबार प्रणाम। जिनके स्मरण करने मात्र से मेरे सारे काम सफल हो जाते हैं, ऐसे श्री गणेश को बारंबार मेरा प्रणाम हो। 
 

इस वर्ष गणेश उत्सव के अंतर्गत भादौ की शुक्ल पक्ष चतुर्थी (17 सितंबर) से गणेशजी की स्थापना हो रही है, जो अनंत चतुर्दशी (27 सितंबर) तक चलता रहेगा।  उस समय बुध अपनी स्वराशि कन्या पर भ्रमण करेगा, अत: गणेशजी की कृपा प्राप्ति के लिए अपनी राशि अनुसार निम्न मंत्रों से आराधना करें, आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। 
जानिए कौन-से मंत्र से आपको  प्राप्त होगा गणेशजी का आशीर्वाद...
 
 

 


मेष : ॐ लम्बोदराय नम:।
 
वृषभ : ॐ विघ्नेश्वराय नम:। 
 
मिथुन : ॐ गौरीपुत्राय नम:।
 

 

 



 


सिंह : : ॐ वक्रतुण्डाय नम:।
 
कन्या : ॐ वरदमूर्ते नम:।
 
तुला : ॐ विघ्नहर्ताय नम:।
 
 




 

तुला : ॐ विघ्नहर्ताय नम:।

वृश्चिक : ॐ रिद्धिदाताय नम:। 
 
धनु : : ॐ सुखकर्ता नम:।
 
 


 


मकर : ॐ मंगलदाताय नम:।
 
कुंभ : ॐ सिद्धिवराय नम:।
 
मीन : ॐ मोदकप्रियाय नम:।