शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Guru
Written By

क्या आपकी कुंडली में गुरु ग्रह है अशुभ, एक बार इन्हें आजमाएं

क्या आपकी कुंडली में गुरु ग्रह है अशुभ, एक बार इन्हें आजमाएं - Guru
क्या करें जब गुरु अशुभ हो, जानिए सरल उपाय 
 
गुरु जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक की शिक्षा में रूकावट आ जाती है, सोने की चोरी हो सकती है, चोटी के स्थान के बाल उड़ जाते है एवं मान-सम्मान घटने लगता है।
 
सरल-उपाय
 
* गुरुवार का व्रत रखें।
 
* मस्तक पर केसर का या पीला तिलक लगाएं।
 
* पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं।
 
* साधु अथवा ब्राह्मणों की सेवा करें व उनका आशीर्वाद धारण करें।
 
* पुखराज या सुनहला तर्जनी अंगुली में पहनें। 
 
* हरिवंश-पुराण का पाठ करें।
 
* पीले फूल वाले पौधे घर के बगीचे में लगाएं।
 
* ॐ बृं बृहस्पते नम: का जाप करें।
 
* पीला-अनाज, पीला-वस्त्र, स्वर्ण, घी, पीला-फूल, पीला-फल, पुखराज, हल्दी, पुस्तक, शहद, शक्कर, छाता एवं दक्षिणा गुरुवार के दिन दान करें।