बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. top 10 dreams and meaning
Written By

10 ऐसे सपने जो सबको आते हैं, देते हैं शुभ-अशुभ संकेत

10 ऐसे सपने जो सबको आते हैं, देते हैं शुभ-अशुभ संकेत - top 10 dreams and meaning
कहते हैं कि स्वप्न हमेशा एक ही कारणों की वजह से नहीं आते, बल्कि इनका अपना अलग मनोविज्ञान होता है।' यहां प्रस्तुत व्याख्या उस हालत में आए स्वप्नों से संबं‍धित होती है, जब शरीर सो रहा होता है; किंतु आत्मा जाग रही होती है। शोध से सामने आए हैं 10 प्रमुख सपने जो कमोबेश अधिकांश लोगों को आते हैं। 
 
1) गुस्सा- स्वप्न में यह देखना कि आप किसी पर गुस्सा कर रहे हैं, इस बात का सूचक है कि वह आपका प्रिय मित्र है। यदि कोई और व्यक्ति स्वप्न में आप पर गुस्सा करता है, तो इसका मतलब है, वह आपसे सच्चा प्रेम करता है।
 
2) सेब- स्वप्न में सेब दिखाई देना दीर्घ आयु और व्यापार में सफलता का सूचक है। यदि कोई स्त्री स्वप्न में सेब देखती है, तो उसका अर्थ है कि उसके पुत्र उत्पन्न होगा और वह खूब फूले-फलेगा।
3) स्नान- स्वप्न में शांत, शीतल और स्वच्छ पानी में अपने आपको नहाते हुए देखने का अर्थ है कि आप सफलता और संपन्नता पाएंगे। यदि पानी-मिट्टी वाला या गंदा है, तो दुर्भाग्य का सूचक है।
 
4) बिल्लियां- स्वप्न में बिल्ली देखना कपट और विश्वासघात का सूचक है।
 
5) पाताल- स्वप्न में स्वयं को पाताल में देखना भयंकर मुसीबतों और कठिनाइयों का सूचक है।

6) दुर्घटना- स्वप्न में दुर्घटना देखने का अर्थ है कि आप निजी कठिनाइयों से घिर जाएंगे।
 
7) घं‍टियां- स्वप्न में घंटियां बजते हुए सुनना किसी शुभ समाचार का पूर्व संकेत है।
 
8) परिचित- स्वप्न में किसी परिचित को देखना अनंत मैत्री और परस्पर प्रेम का सूचक है।
 
9) व्यभिचार- स्वप्न में व्यभिचार दिखना आने वाली मुसीबतों का लक्षण है।
 
10) भोजन- यदि कोई व्यक्ति अपने-आपको स्वप्न में बढि़या भोजन करते हुए देखता है, तो यह इस बात का सूचक है कि उसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और भाग्योन्नति होगी।
 
 विशेष :  

विपत्ति- 
स्वप्न में अपने को प्रतिकूल परिस्थितियों से घिरा हुआ, जो व्यक्ति देखेगा, वह उसके लिए लाभदायक स्वप्न सिद्ध होगा। 'जिन्हें स्वप्न में प्रतिकूल परिस्थितियां दिखाई दी हैं, वे प्रसन्न और संतुष्ट हो सकते हैं। शादीशुदा पुरुष अथवा स्त्री के लिए यह स्वप्न सुखद जीवन का सूचक है। उनको मित्रों और बच्चों का सुख प्राप्त होगा। दूसरों के लिए यह स्वप्न व्यापार और प्रेम में सफलता प्राप्ति का सूचक है। किसान यह स्वप्न देखे, तो खेत से प्रचुर मात्रा में उपज की उम्मीद कर सकता है। साहसी नाविक को अपनी अगली यात्रा में अनुकूल हवा मिलेगी। प्रत्येक व्यक्ति ऐसा स्वप्न देखकर प्रसन्न होगा।'
 
ये भी पढ़ें
स्वर्ग प्राप्ति में सहायक है योगिनी एकादशी, पढ़ें व्रत कथा, विधि एवं आरती...