• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आज का मुहूर्त
  4. 7 July Muhurat

7 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त

7 July Panchang
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
 
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
 
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
 
शुभ विक्रम संवत 2076, अयन- दक्षिणायन, मास- आषाढ़, पक्ष- शुक्ल, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- जिल्काद, संवत्सर नाम- परिधावी, ऋतु- वर्षा, तिथि- प्रतिपदा।
 
दिवस नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी रात्रि 8.13 तक पश्चात उत्तरा फाल्गुनी।
 
दिशाशूल- पश्चिम, नैऋत्य।
 
शुभ समय- प्रात: 7.30 से 12.00 तक तथा दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक।
 
सुझाव- आज प्रात: स्नान कर तांबे के लोटे में शुद्ध जल, तीर्थ जल, चावल, लाल फूल, लाल चंदन व इत्र डालकर पूर्व दिशा में मुख करके गायत्री मंत्र बोलते हुए सूर्यदेव को किसी गमले में अर्घ्य प्रदान करें। नीचे गिरे जल को नेत्रों से लगाएं। इससे आंखों की ज्योति अच्छी रहती है एवं नवग्रह अनुकूल रहते हैं।