गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आज का मुहूर्त
  4. 12 July Muhurat

12 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त

12 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त। Muhurat 12 July - 12 July Muhurat
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
 
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
 
 
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
 
शुभ विक्रम संवत् 2076, हिजरी सन् 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- आषाढ़, पक्ष- शुक्ल, तिथि- एकादशी, मु. मास- जिल्काद।
 
संवत्सर नाम- परिधावी।
 
ऋतु- वर्षा।
 
दिवस नक्षत्र- विशाखा (दोपहर 3.56 पश्चात) अनुराधा। 
 
दिशाशूल- पश्चिम-नैऋत्य।
 
शुभ समय प्रात: 6.00 से 10.30, दोपहर 12.00 से 1.30 व सायं 4.30 से 6.00 तक।
 
सुझाव- आज के दिन प्रात:काल 10.30 बजे के पहले 3 खड़ी हल्दी की गांठें एवं 6 कमलगट्टे को लाल कपड़े में बांधकर भगवान लक्ष्मीनारायण के सामने रखें एवं 21 बार 'ॐ लक्ष्मीनारायणाभ्याम नम:' इस महामंत्र का जाप करें। फिर दाहिने हाथ की हथेली में थोड़ा-सा जल लेकर के अपनी मनोकामना की भगवान से प्रार्थना करें। तत्पश्चात हाथ के जल को इस लाल कपड़े की पोटली पर डाल दें और फिर इस पोटली को अपनी अलमारी में धन के स्थान पर रख दें। इस प्रयोग से आपकी दरिद्रता दूर होगी एवं धन की वृद्धि होने लगेगी।