• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Sun Worship

मोक्षदायिनी है सूर्य सप्तमी : ऐसे करें पूजन

Sun Worship
* सूर्य सप्तमी पूजन की सरल विधि
 

 
सूर्य सप्तमी का व्रत माघ शुक्ल सप्तमी के दिन होता है। इस बार यह व्रत 3 फरवरी, शुक्रवार के दिन है। इस व्रत को महिलाएं सूर्य नारायण के निमित्त करती हैं इसीलिए इसे सौर सप्तमी भी कहते हैं।  यह सप्तमी स्त्रियों के लिए मोक्षदायिनी है। 
 ऐसे करें पूजन 
 
* दैनिक क्रियाओं से निवृत्‍त होकर सूर्यदेव की अष्टदली प्रतिमा बनाकर मध्य में शिव व पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें। 
 
* पूजन के बाद तांबे के बर्तन में चावल भरकर ब्राह्मणों को दान करना चाहिए।
 
* स्त्रियों को चाहिए कि वे इस दिन एक बार भोजन करके सूर्यदेव की पूजा करें। 

ये भी पढ़ें
अमेरिका में सफल रहे हैं भारतीय-अमेरिकी : राजा