शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Shubh Karm In malmas
Written By

लग गया है Kharmas तो घबराएं नहीं, आप कर सकते हैं ये 5 शुभ कार्य, मलमास नहीं बनेगा बाधक

लग गया है Kharmas तो घबराएं नहीं, आप कर सकते हैं ये 5 शुभ कार्य, मलमास नहीं बनेगा बाधक - Shubh Karm In malmas
kharmas Special
14 मार्च 2020, शनिवार से खरमास यानी मलमास का आरंभ हो गया। हिन्दू धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से इस माह में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।

वैसे तो इस माह में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को नहीं किया जाता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप आवश्यक शुभ कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। 
 
ज्योतिष के अनुसार वे कौन-सी परिस्थितियां हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं- 
 
1. अगर आप प्रेम-विवाह करना चाहते हैं, तो इस समय कर सकते हैं। कोर्ट मैरिज में किसी प्रकार से खरमास बाधक नहीं बनता।
 
2. अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो इस स्थिति में भी इस माह में शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
 
3. अगर आप गया में किसी का श्राद्ध करने वाले हैं तो इसमें भी खरमास का कोई बंधन नहीं होता।
 
4. सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कर्म पहले से तय होने पर इस अवधि में किए जा सकते हैं।
 
5. नियमित किए जाने वाले शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान में खरमास का कोई बंधन नहीं होता। अत: इस प्रकार के कार्य आप इस माह में कर सकते हैं। 
 
खरमास समाप्ति के बाद रोक लगे सभी तरह के शुभ कार्यों को शुरू किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
Shitala Mata : शीतला माता की पौराणिक कथा, बसौड़ा पूजन के बाद अवश्य पढ़ें