शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. शनि, राहु और केतु के दुष्‍प्रभाव से बचने के लिए करें इन 6 सुगंध का इस्तेमाल
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (10:14 IST)

शनि, राहु और केतु के दुष्‍प्रभाव से बचने के लिए करें इन 6 सुगंध का इस्तेमाल

Shani
यदि आपको लगता है कि शनि, राहु और केतु ग्रह आपकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर रहे हैं तो आप इन 6 सुगंध से इन ग्रहों के बुरे प्रभाव को दूर कर सकते हैं।
 
 
1.शनि : शनि ग्रह की शांति के लिए आप कस्तूरी, लोबान और सौंफ की सुगंध का उपयोग करें।
 
3. राहु और केतु : राहु और केतु ग्रह के लिए काली गाय का घी और कस्तुरी इत्र का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा घर में प्रतिदिन कर्पूर जलाएं या गुड़-घी को मिलाकर कंडे पर जलाएं। घर के शौचालय को साफ-सुधरा रखें।
 
 
कुल 6 सुगंध : कुल छह सुगंध हो गई है, जैसे घी, कस्तूरी, सौंफ, कर्पूर, लोबान और गुड़-घी। 
 
कैसे उपयोग करें : गुड़ी घी और लोबान को तो कंडे पर जलाकर सुगंध फैला सकते हैं। खासकर गुरुवार और रविवार के दिन। कर्पूर को घी में मिलाकर जलाएं सुबह और शाम प्रतिदिन। इसी तरह कस्तूरी और सौंफ की सुगंध का उपयोग भी कर सकते हैं। कस्तूरी नहीं मिले तो केसर का उपयोग करे सकते हैं। कस्तूरी या केसर के इत्र का आप उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
यदि आपका घर तिराहे, चौराहे या इन 5 जगह हो तो जल्दी से छोड़ दें