मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Seeing flowers in dream
Written By

सपने में किस फूल को देखने से क्या मिलता है फल, आपने क्या देखा- गुलाब, चमेली या कमल

Seeing flowers in dream
सपने तो हम रोज देखते हैं, लेकिन कभी-कभी हम स्वप्न में रंगबिरंगे फ्लावर्स यानी खूबसूरत फूल (Flower in Dream) भी देखते हैं। यहां जानिए फूलों के अनुसार क्या मिलेगा स्वप्न का फल- क्या आप पर क्या होगा असर...Dream Interpretation in Hindi
 
- आपने अगर सपने में गुलाब का फूल देखा है तो यह जीवन में प्यार, इज्जत और मान-सम्मान मिलने का संकेत है। 
 
- सपने में गुलाब देखते हैं तो यह आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूर्ण होने तथा रुका हुआ धन वापस मिलने का संकेत है।
 
- चमेली का फूल सपने में देखने का मतलब शुभ है। यह भविष्य में किस्मत चमकने का इशारा करता है, साथ ही जीवन में बदलवा और खुशियां प्राप्त होने का संकेत है। 
 
- सपने में कमल का फूल देखना अच्छा होता है, यह बहुत ही शुभ संकेत है तथा धनलाभ और जीवन में जल्दी ही ढेर सारा पैसा मिलने का संकेत भी है, क्योंकि कमल का फूल धन की देवी मां लक्ष्मी का आसन है।
 
- लाल गुलाब का फूल प्यार की निशानी माना जाता है, अत: अगर आपने सपने में लाल गुलाब देखा है तो यह जीवन में नए प्यार के आगमन का संकेत है।
 
- अगर आपने सपने में वरमाला देखी है तो यह बहुत ही शुभ सपना है। इसका अर्थ जल्द ही आपकी शादी होगी तथा अपने जीवनसाथी के साथ आप प्रसन्नतापूर्वक अपना जीवन व्यतीत करेंगे।
 
- सपने में सफेद फूल देखना अच्छा माना जाता है। यह जीवन की परेशानियां दूर होने तथा सुख-शांति और आर्थिक समस्या दूर होने का संकेत है। और यदि आप इसे तोड़ते हुए देखते हैं तो यह जीवन में नई शुरुआत तथा आध्यात्मिक राह पर चलने का संकेत माना जा सकता है। 
 
- सपने में धतूरे का फूल देखना धन प्राप्ति की पूर्व सूचना है, और यदि आप यह फूल भगवान शिव को चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब पापों से मुक्ति तथा अंत:करण शुद्ध होने का संकेत है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं  समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


flowers in dream