Astrology : 4 जून को लोकसभा रिजल्ट, किसकी भविष्यवाणी में कितना दम?
Lok Sabha election results 2024: 7 चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। पार्टी ने नेता, चुनावी विश्लेषक और ज्योतिष भविष्यवक्ता सभी अपने अपने दावे कर रहे हैं कोई कह रहा है कि अबकी बार 400 पार और कोई कह रहा है कि बीजेपी 240 सीट पर ही सिमट जाएगी। इस बार तो इंडिया गधबंधन की ही सरकार बनेगी। आखिर कितना दम है इनके दावों में?
लोकसभा सीटें : कुल 543 सीटें
बहुमत के लिए चाहिए : कुल 272 सीटें
क्या कहती हैं पार्टियां :
-
एनडीए का दावा : 365 से 380 सीटें भाजपा और 400 सीटें एनडीए की
-
इंडिया गठबंधन का दावा : 300 सीटें पर होगी विजय, भाजपा 160 पर सिमट जाएगी
-
प्रशांत किशोर का दावा : 303 से ज्यादा सीटें होंगी भाजपा की।
-
योगेंद्र यादव का दावा : 260 के आसपास आएगी भाजपा की सीटें।
-
अन्य चुनावी विश्लेषकों का दावा : 300 से 320 सीटें एनडीए को मिलेगी।
ज्योतिषियों का दावा :-
-
भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीटें मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 से 355 सीटें मिल सकती है।
-
कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 तक सीटें मिल सकती है।
-
अधिकतर ज्योतिषियों का मानना है कि भाजपा को 322 से 350 के बीच सीटें मिलेगी।
-
ज्योतिषाचार्य संत बेत्रा अशोक के अनुसार एनडीए 418 प्लस माइनस 5 रहेगा।
-
ज्योतिष नरसिम्हा राव के अनुसार मोदी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं।
-
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के अनुसार 375 से 400 के आसपास एनडीए गठबंधन की जीत होगी।
-
ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी के अनुसार मोदी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए पीएम बनेंगे।
-
इसी प्रकार शिवनाजी और निधिजी के अनुसार मोदी जी की प्रचंड जीत होगी क्योंकि उनका मंगल बलवान है।
-
मुंबई स्थित ज्योतिषी संदीप कोचर का कहना है कि इस वक्त पीएम मोदी की कुंडली में मंगल और बृहस्पति का संयोग उत्तम फल देने वाला है।
-
ज्योतिषी कनिपय्यूर नारायणन नंबूदरीपाद के अनुसार 2024 में मोदी और बीजेपी की जीत पक्की है। वह पहले से ज़्यादा ताकतवर और बड़े होकर वापस आ रहे हैं।
-
ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसुत के अनुसार बीजेपी 300 से 320 के बीच सीट प्राप्त कर सकती है।
संतों के अनुसार :
-
वाचासिद्ध मुक्तानंद गिरि बापुजी के अनुसार नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे।
-
संत रामभद्राचार्य ने भी मोदी जी के प्रचंड जीत की बात कही है।
-
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी भी मोदी की जीत की बात करते हैं।
4 जून के ग्रह नक्षत्रों की स्थिति : 4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा। हिंदू नववर्ष का 2081 का राजा भी मंगल है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।