• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Happy Birthday November Month
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (12:06 IST)

November Horoscope: क्या आपका बर्थ डे नवंबर में है, जानें अपना व्यक्तित्व

कैसे होते हैं नवंबर माह में जन्मे जातक

November Horoscope: क्या आपका बर्थ डे नवंबर में है, जानें अपना व्यक्तित्व - Happy Birthday November Month
November Birthday : एस्ट्रोलॉजी के अनुसार आपका जन्म किसी भी साल के नवंबर महीने में हुआ है तो ज्योतिष शास्त्र कहता है कि आप अत्यंत दयालु और परोपकारी हैं। इस दुनिया में सबकी भलाई करने के लिए ही आप जन्मे हैं। सहनशक्ति के हिसाब से आप कमाल के बंदे हैं। मन इनका बच्चों की तरह होता है इसीलिए बच्चों से इन्हें बेहद प्यार होता है।

आपको सबके बीच सामंजस्य बैठाने का काम बखूबी निभाना आता हैं। अक्सर दोस्तों के पैचअप करवाने की जिम्मेदारी आपकी होती है। यूं तो दुनिया आपको बड़े ही शांत और सौम्य रूप में जानती है लेकिन यदि आपका स्वाभिमान हर्ट हो जाए तो आप गुस्सा भी दिखाते हैं। 
 
अपने दोस्तों के लिए आप कुछ करें या ना करें दोस्त आप पर जान लुटाने के लिए तैयार खड़े रहते हैं क्योंकि वे आपके भोलेपन के कायल होते हैं तथा आपकी तरक्की से जलते भी नहीं हैं, लेकिन यदि कोई कुछ हरकत करता है तो वे सीधे मुंह की खाते हैं। नवंबर माह में जन्मे युवाओं में प्यार का अथाह सागर होता है। अत: परिवार और रिश्तों के प्रति अपना प्यार लुटाते रहते हैं। अत्याधिक दयालु होने के कारण घर और बाहर वालों का भी ध्यान रखने का पूर्ण प्रयास करते हैं।
कुछ युवा जो नवंबर में जन्मे हैं वे सामान्यत: दिल के इतने उदार होते हैं कि सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए खुद की जेब खाली करके भी खुश रहते हैं। इनके पास पैसा जितना भी आए, वे सेविंग के तरीके खोज ही लेते हैं। इनका पर्स या पेंट की जेब पूरी तरह से खाली कभी नहीं होती है।

इन्हें हर काम सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा पसंद होता है। इन्हें अतीत से गहरा लगाव होता है, अत: इनके पास बचपन से लेकर अबतक के छोटे से छोटे डॉक्यूमेंट भी किसी फाइल में सुरक्षित रखे मिल जाएंगे। ये अपनी हर पहली बात या पहली चीज अपनी स्मृति में संजोकर रखते है। 
 
अक्सर नवंबर माह में जन्मे लोग पुलिस, पत्रकार, कलाकार, संवेदनशील लेखक, सर्जन या गुप्तचर विभाग में होते हैं। इनका इंटि्यूशन पॉवर तगड़ा होता है। इन्हें किसी बात का पूर्वाभास होना या किसी की सूरत देखकर उसकी फितरत पहचान लेना इनके लिए आसान होता है। आकर्षक व्यक्तित्व और मासूमियत के कारण नौकरी, घर, प्यार, दोस्ती वाले सभी इनके कायल होते हैं। 
 
नवंबर माह की लड़कियां भावुक होने के साथ ही प्रेक्टिकल होती हैं। चोट लग जानें पर खुद को समय पर संभाल लेना इनकी खूबी होती है। यही वजह है कि ये अपने दुख के लिए कभी दूसरों को परेशान नहीं करती हैं। बेमिसाल सहनशक्ति होने के कारण जीवन की हर जंग जीत लेती है।

नवंबर माह वालों के लिए यह सलाह है कि वे अपनी अपने अच्छाई का दूसरों को फायदा ना उठाने दें। सच्चाई और ईमानदारी आपकी ताकत है, अत: उसका इस्तेमाल करके जिंदगी को रंगीन बनाएं रखें।
 
लकी नंबर : 3, 1, 7 
सुझाव : तेल में अपना चेहरा देखकर मंदिर में दान करें रूकावटें दूर होंगी।
लकी कलर : पिंक, सफेद और चॉकलेटी 
लकी डे : गुरुवार और मंगलवार  
लकी स्टोन : पर्ल और मून स्टोन 

ये भी पढ़ें
Chhath puja date: छठ पूजा का महापर्व कब है, क्या है सूर्योदय और सूर्यास्त का समय?