• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. anant chaturdashi mantra

अनंत चतुर्दशी पर अनंत का डोरा बांधें इस मंत्र के साथ

anant chaturdashi mantra
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेशजी की आराधना भक्त करते हैं। अनंत चतुर्दशी के  दिन अनंत  भगवान का पूजन कर रक्षा के लिए अनंत का डोरा बांधते हैं, इस कामना से कि हम हमेशा सुरक्षित रहें।
 

 
 आप  भी इस मंत्र द्वारा अनंत की आराधना कर डोरा बांधें। 
 
मेष-लग्न : ॐ पधाय नम:

वृषभ-लग्न : ॐ शिखिने नम:

मिथुन-लग्न : ॐ देवादिदेव नम:

कर्क-लग्न : ॐ अनंताय नम:

 

 

सिंह-लग्न : ॐ विश्वरूपाय नम: 

कन्या-लग्न : ॐ विष्णवे नम: 

तुला-लग्न : ॐ नारायणाय नम: 

वृश्चिक-लग्न : ॐ चतुर्मूति नम: 

 

 

धनु-लग्न : ॐ रत्ननाभ: नम: 

मकर-लग्न- : ॐ योगी नम:

कुंभ-लग्न : ॐ विश्वमूर्ति नम: 

मीन-लग्न : ॐ श्रीपति नम:


ये भी पढ़ें
अनंत चतुर्दशी : पूजन व प्रार्थना के शुभ मुहूर्त