वर्ष 2018 का अंतिम सूर्यग्रहण आज, भारतवासियों पर नहीं होगा इसका प्रभाव
आज शनैश्चरी अमावस्या है। आज ही के दिन वर्ष 2018 का अंतिम ग्रहण है।
आज दिनांक 11 अगस्त 2018, श्रावण कृष्ण पक्ष की अमावस्या को खण्डग्रास सूर्यग्रहण होगा। यह खण्डग्रास सूर्यग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा।
भारत में दृश्यमान नहीं होने के कारण ग्रहण संबंधी शास्त्रोक्त यम-नियम व सूतक आदि भारतवर्ष में निवास करने वाले देशवासियों पर प्रभावी नहीं होंगे एवं ग्रहण के प्रभाव से समस्त भारतवासी अछूते रहेंगे।
भारतीय समयानुसार यह खण्डग्रास सूर्यग्रहण दोपहर 1 बजकर 30 मिनिट से प्रारंभ होगा एवं सायं 5 बजे इस ग्रहण की समाप्ति होगी। खण्डग्रास से आशय यह है कि इस प्रक्रिया में चन्द्रमा सूर्य के कुछ भाग को ही ढंकेगा। कुछ विद्वान इसे आंशिक सूर्यग्रहण भी कहते हैं।
आज का यह खण्डग्रास सूर्यग्रहण विशेष रूप से चीन, तिब्बत, यूरोप, नार्वे, स्वीडन, कजाकिस्तान, मंगोलिया, रूस आदि में दृश्यमान होगा। अगला खण्डग्रास सूर्यग्रहण 5 जनवरी 2019 को होगा। यह सूर्यग्रहण भी भारत में दृश्यमान नहीं होगा।
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र