गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Virgo love horoscope
Written By WD Feature Desk

कन्या राशि वार्षिक लव लाइफ राशिफल 2024

Kanya Rashi Love Life 2024
Kanya Rashi Love Life 2024 : यदि आपका जन्म 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कन्या है। यदि आप किसी के साथ पहले से ही प्रेम में है या कहें कि लव लाइफ जी रहे हैं तो जानिए कि 2024 में कैसी जमेगी आपकी आपने पार्टनर के साथ।
 
कन्या राशि प्रेम-रोमांस लव लाइफ 2024 | Kanya Rashi Love Romance Life 2024: वर्ष का प्रारंभ और अंत प्रेम संबंधों के लिए बेहतर रहेगा लेकिन वर्ष के मध्य में प्रेम संबंधों को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। केतु के प्रभाव के कारण आपको संबंधों में तनाव झेलना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंग को लेकर समय अच्छा नहीं है। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
 
शादीशुदा हैं और संतान है तो संतान की शिक्षा और सेहत का ध्यान रखना होगा। मंगल और सूर्य आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहकर परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्यता को खतम कर सकते हैं। चतुर्थ भाव के स्वामी का अष्टम भाव में गोचर परिवार में तनाव और रोग को बढ़ा सकता है। इसलिए अभी से सतर्क रहें।
 
परिवार में सदस्य संख्या में वृद्धि होने का योग है, या तो किसी बच्चे का जन्म होगा या किसी का विवाह होगा। यह भी हो सकता है कि घर का कोई सदस्य अपनी पढ़ाई पूरी करके लौट आए। आपको अपने परिवार के वृद्धजनों की सेहत का ध्यान रखना होगा।