गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Capricorn astrology 2020
Written By

astrology 2020 capricorn : मकर राशि के लिए कैसा होगा नया साल 2020

astrology 2020 capricorn : मकर राशि के लिए कैसा होगा नया साल 2020 - Capricorn astrology 2020
मकर राशिफल 2020 
 
मकर राशिफल 2020 के अनुसार मकर राशि के जातकों को इस वर्ष अनेक महत्वपूर्ण और कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जो संभवत: आपके आसपास के लोगों को अधिक अच्छे न लगें, लेकिन फिर भी ये आपके जीवन में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

आपके अंदर परोपकार की भावना का भी जन्म होगा और आप लोगों की मदद करने को आगे बढ़ेंगे। हालांकि इस सबके बावजूद आप मानसिक रूप से कुछ असंतुष्ट रहेंगे और मन में अजीब-सी बेचैनी बनी रहेगी। किसी भी तरह की घबराहट और व्याकुलता में आकर उत्तेजित न हो और धैर्य से कार्य करें चाहे आपका पारिवारिक जीवन हो या पेशेवर जीवन सभी जगह सोच-समझकर काम करें।
 
 
मकर राशि 2020 के अनुसार इस वर्ष 24 जनवरी को शनिदेव आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे और आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे, आपके व्यापार को नई दिशा देंगे तथा आपके कार्यक्षेत्र में आपको मेहनती ही बनाएंगे, वहीं दूसरी ओर गुरुदेव बृहस्पति 30 मार्च को आपकी राशि में प्रवेश करेंगे और आपके पंचम, सप्तम और नवम भाव पर दृष्टि देंगे जिससे आपकी विद्या, प्रेम संबंध, संतान, दांपत्य जीवन, व्यापार, उच्च शिक्षा, मान-सम्मान तथा भाग्य में वृद्धि करेंगे।
 
 
यही बृहस्पति देव 14 मई को वक्री हो जाएंगे और 30 जून को पुन: धनु राशि में 12वें भाव में चले जाएंगे जिससे कि आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इसके बाद 13 सितंबर को मार्गी होकर 20 नवंबर को पुन: आपकी ही राशि में आ जाएंगे और आपके लिए अनुकूलता का प्रभाव देंगे।

 
मध्य सितंबर तक राहु महाराज आपके 6ठे भाव में रहेंगे और आपको अपने विरोधियों पर जीत दिलाएंगे। उसके बाद पंचम भाव में उनका गोचर संतान तथा शिक्षा के लिए कुछ परेशानी से भरा रह सकता है। इस वर्ष आप अनेक यात्राएं करेंगे और वर्षभर व्यस्त रहेंगे। जो लोग विदेश यात्रा की कामना मन में लेकर बैठे हैं, उनकी इच्छा इस वर्ष पूरी होने की प्रबल संभावना है।