रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. राहु के वर्ष 2020 से बचने के लिए लाल किताब के ये 10 उपाय करें

Astrology 2020 | राहु के वर्ष 2020 से बचने के लिए लाल किताब के ये 10 उपाय करें

rahu ke upay lal kitab in hindi
यदि यह मान लिया जाए कि अगला 2020 वर्ष अंक ज्योतिष के अनुसार राहु के स्वामित्व वाला वर्ष है और यदि आपकी कुंडली में राहु नीच का होकर बैठा है या किसी भी प्रकार से मंदा हो रहा है तब ऐसी स्थिति में लाल किताब के अनुसार करें मात्र पांच उपाय और पूरे वर्ष राहु के डर से मुक्त हो जाइये।
 
 
1.ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाकर रखें।
2.माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं।
3.नारियल के पेड़ को जल चढ़ाएं।
4.हाथी को खाना खिलाएं।
5.शौचालय, सीढ़ियां और स्नानघर को साफ सुथरा रखें।
6.भोजन कक्ष में ही भोजन करें।
7.मांस और मदिरा से दूर रहें।
8.भैरू महाराज को कच्चा दूध या शराब चढ़ाएं।
9.गुरुवार का व्रत रखें।
 
10.प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।
ये भी पढ़ें
आदित्य हृदय स्तोत्र के इस पाठ से मिलेगी मनचाही तरक्की और मान प्रतिष्ठा