गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India wins gold in mixed double of squash
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (23:16 IST)

Asian Games में भारत को मिला एक और गोल्ड, दीपिका और संधू ने स्कॉश में दिलाई सफलता

Asian Games में भारत को मिला एक और गोल्ड, दीपिका और संधू ने स्कॉश में दिलाई सफलता - India wins gold in mixed double of squash
भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गुरुवार को Asian Games फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर स्क्वाश मिश्रित युगल का खिताब जीता और एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सुनिश्चित किया।दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया।

भारत ने 2014 में पुरूष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । भारत ने इंचियोन में दो रजत और एक कांस्य भी जीता था ।दीपिका ने जीत के बाद कहा ,‘‘ मुझे हमेशा याद नहीं रहता कि कोर्ट पर क्या हुआ । हमें सिर्फ आखिरी अंक याद रहता है । हम बहुत खुश हैं । हमें बहुत खुशी है कि हम स्वर्ण पदक जीत सके ।’’
दूसरे गेम में एक समय भारतीय जोड़ी आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उनकी एकाग्रता टूटी जिससे मलेशिया की जोड़ी मुकाबले को करीबी बनाने में सफल रही।मलेशिया की जोड़ी ने 3-9 के स्कोर पर लगातार सात अंक से 10-9 की बढ़त बनाई लेकिन दीपिका और हरिंदर ने धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ जीत दर्ज की।

एशियाई खेलों में संभवत: अंतिम बार खेल रही दीपिका ने अपने अभियान का अंत दो पदक के साथ किया। वह कांस्य पदक जीतने वाली महिला टीम का भी हिस्सा थीं।यह 32 वर्षीय खिलाड़ी चार एशियाई खेलों में छह पदक जीत चुकी है जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।भाषा)